छहढाला के प्रश्नोत्तरीजैन महापुरुषराजा श्रीपाल एवं मैना सुन्दरीइष्टोपदेश परीक्षापूजन में अष्ट द्रव्य चढ़ाने का क्रम एवं महत्व
श्रावक के षट् आवश्यक कर्म
दिगम्बर एवं श्वेताम्बर जैन
समवशरणमहावीर भगवान प्रश्नोत्तरी
समवशरण
तीर्थकर भगवान् की उपदेश सभा को समवशरण कहत हैं । इसमें प्रत्येक प्राणी को समानतापूर्वक शरण मिलती है इसलिए समवशरण यह इसकी सार्थक संज्ञा है । जहाँ बैठ कर तिर्यंच , मनुष्य और देव भगवान की अमत । वाणी से कर्ण तृप्त करते हैं । उस सभा को समवशरण कहते हैं ।
समवशरण की संरचना - तीर्थंकर के केवलज्ञान होने के तुरन्त बाद , सौधर्म इन्द्र की आज्ञा से कुबेर के निर्देशन में अनेक देवगण समवशरण की रचना करते हैं । यह पृथ्वी से पाँच हजार धनुष की ऊँचाई पर वृत्ताकार रूप में होता है । इसकी चारों दिशाओं में 20 - 20 हजार सीढ़ियाँ होती हैं । प्रत्येक दिशा में सीढ़ियों से लगी एक - एक वीथि / सड़क बनी होती है , जो समवशरण के केन्द्र में स्थित गन्धकुटी के प्रथमपीठ तक जाती है । समवशरण में अत्यन्त आकर्षक और अनुपम शोभा सहित चैत्यप्रासाद भूमि , जलखातिका भूमि , लतावनभूमि , उपवनभूमि , ध्वजभूमि , कल्पवृक्षभूमि , भवनभूमि , श्रीमण्डपभूमि , प्रथमपीठ , द्वितीयपीठ , तृतीयपीठ भूमि इस प्रकार कुल ग्यारह भूमियाँ होती हैं ।
द्वादशसभा - श्रीमण्डप भूमि में स्फटिक मणिमय दीवारों से विभाजित बारह कोठे होते हैं । जिनमें 12 सभायें होती हैं । पूर्व दिशा को आदि करके बारह सभाओं में क्रमश : गणधरमुनि , कल्पवासिनी देवी , आर्यिका और श्राविका , ज्योतिषी देवी , व्यन्तरदेवी , भवनवासिनी देवी , भवनवासी देव , व्यन्तर देव , ज्योतिष देव , कल्पवासी देव , चक्रवर्ती आदि मनुष्य तथा सिंहादि तिर्यञ्च प्राणी अपने जन्मजात बैर आदि को छोड़कर उपशान्त भाव से बैठकर भगवान् के उपदेशामृत का लाभ लेते हैं ।
मानस्तम्भ - समवशरण की आठवीं भूमि के प्रवेश द्वार पर चारों दिशाओं में एक - एक मानस्तम्भ होता है . जिसके देखने मात्र से मानयुक्त मिथ्यादृष्टि जीव का अभिमान गलित हो जाता है । अत्यन्त भावुक और श्रद्धाल व्यक्ति ही अष्टम भूमि में प्रवेश कर साक्षात् भगवान् के दर्शनों से तथा उनकी अमृतवाणी से नेत्र , कर्ण व जीवन सफल करते हैं ।
दिव्यध्वनि - समवशरण में भगवान् की दिव्यध्वनि चौबीस घण्टे में चार बार , छह - छह घडी सबह , दोपहर । शाम तथा अर्द्धरात्रि में खिरती है । किसी विशिष्ट पुण्यात्मा जीव के पुण्य से असमय में भी खिरती हैं ।
समवशरण का माहात्म्य - समवशरण में जिनेन्द्र देव के माहात्म्य से आतंक , रोग , मरण , उत्पत्ति , वैर . काम , बाधा एवं क्षुधा - तृषा आदि की पीड़ायें कदापि नहीं होती । साथ ही श्रीमण्डप भूमि के थोड़े से ही क्षेत्र में असंख्यात जीव एक दूसरे से अस्पृष्ट रहते हुए सुखपूर्वक विराजते हैं । योजनों विस्तार वाले इस समवशरण में प्रवेश और निकलने में बाल - वृद्ध सभी को अन्तर्मुहूर्त से अधिक समय नहीं लगता है ।
अभ्यास प्रश्न
1 . समवशरण किसे कहते हैं ?
2 . समवशरण की रचना किस प्रकार से होती है ? ।
3 . समवशरण में कितनी भूमियाँ होती हैं ?
4 . समवशरण की बारह सभाओं में कौन कहाँ बैठता है ?
5 . मानस्तम्भ की अपनी क्या विशेषता होती है ?