जय चंद्रप्रभु देवा, स्वामी जय चंद्रप्रभु देवा ।
जय चंद्रप्रभु देवा, स्वामी जय चंद्रप्रभु देवा ।
तुम हो विघ्न विनाशक स्वामी, तुम हो विघ्न विनाशक स्वामी
पार करो देवा, स्वामी पार करो देवा ॥ जय चंद्रप्रभु देवा ०
मात सुलक्षणा पिता तुम्हारे महासेन देवा २।
चन्द्र पूरी में जनम लियो हैं स्वामी देवों के देवा २ ॥
तुम हो विघ्न विनाशक, स्वामी पार करो देवा ॥
जय चंद्रप्रभु देवा ०
जन्मोत्सव पर प्रभु तिहारे, सुर नर हर्षाये २।
रूप तिहार महा मनोहर सब ही को भायें २॥
तुम हो विघ्न विनाशक, स्वामी पार करो देवा ॥
जय चंद्रप्रभु देवा ०
बाल्यकाल में ही प्रभु तुमने दीक्षा ली प्यारी २।
भेष दिगंबर धारा, महिमा हैं न्यारी २॥
तुम हो विघ्न विनाशक, स्वामी पार करो देवा ॥
जय चंद्रप्रभु देवा ०
फाल्गुन वदि सप्तमी को, प्रभु केवल ज्ञान हुआ २ ।
खुद जियो और जीने दो का सबको सन्देश दिया २॥
तुम हो विघ्न विनाशक, स्वामी पार करो देवा ॥
जय चंद्रप्रभु देवा ०
अलवर प्रान्त में नगर तिजारा, देहरे में प्रगटे २।
मूर्ति तिहारी अपने अपने नैनन, निरख निरख हर्षे २॥
तुम हो विघ्न विनाशक, स्वामी पार करो देवा ॥
जय चंद्रप्रभु देवा ०
हम प्रभु दास तिहारे, निश दिन गुण गावें २।
पाप तिमिर को दूर करो, प्रभु सुख शांति लावें २॥
तुम हो विघ्न विनाशक, स्वामी पार करो देवा ॥
जय चंद्रप्रभु देवा ०