श्री सिद्ध चक्र का पाठ, करो दिन आठ ।
ठाठ से प्रानी, फल पायो मैना रानी ।।
मैना सुंदरी एक नारी थी, कौड़ी पति लाख दुखियारी थी ।
नहीं पड़े चैन दिन रैन व्यथित अकुलानी।। फल पायो००
जो पति का कुष्ठ मिटाउंगी, तो उभयलोक सुख पाउंगी ।
नहीं अजा गल स्तन वत्त, निष्फल जिंदगानी । फल पायो ००
एक दिन गयी जिं मंदिर में, दर्शन कर अति हरषी उर में ।
फिर लाखे साधू निर्ग्रन्थ दिगंबर ज्ञानी ।। फल००
बैठी कर मुनि को नमस्कार, निज निंदा करती बार बार ,
भर अश्रु नयन कही मुनि सों, दुखद कहानी ।। फल ००
बोले मुनि पुत्री! धैर्य धरो, श्री सिद्धचक्र का पाठ करो ।
नहीं रहे कुष्ठ की तन में नाम निशानी ।। फल००
सुन साधू वचन हरषी मैना, नहीं होय झूठ मुनि की बैना ।
करके श्रद्धा श्री सिद्धचक्र की ठानी।। फल००
जब पर्व अढाई आया था, उत्सव युक्त पाठ कराया था ।
सब के तन छिड़का यन्त्र न्वहन का पानी ।। फल००
गंधोदक छिड़क वसु दिन में, नहीं रहा कुष्ठ किंचित तन में ।
भई सात शतक की काय स्वर्ण समानी ।। फल००
भाव भोग भोगी योगीश भये, श्रीपाल कर्म हनी मोक्ष गए ।
दूजे भव मैना पावें शिव रजधानी ।। फल००
जो पाठ करे मन वच तन से, वे छुट जाए भव बंधन से।
मक्खन मत करो विकल्प कहे जिनवाणी । फल पायो००
श्री सिद्ध चक्र का पाठ, करो दिन आठ ।
ठाठ से प्रानी, फल पायो मैना रानी ।।