Pratana - प्रार्थना

 प्रार्थना 

हे प्रभु ज्ञान का दान दो , हम सभी की यही वंदना । 
दूर दुर्गुण सभी तुम करो , हम सभी की यही प्रार्थना ॥ टेक ॥ 
धर्म रक्षा में हम प्राण दें , न अधर्मी कभी हम बनें । 
झूठे वैभव को हम त्याग कर , सर्वथा सत्य राही बनें । 
न कभी हमको अभिमान हो , बस यही एक आराधना । 
हे प्रभु ज्ञान का दान दो , हम सभी की यही वंदना । । 1 ॥ 
सदाचारी रहें हम सदा , और सदाचार हो सम्पदा । 
न रहे मन में ईया कभी , प्रीत की ही बहे नर्मदा ॥ 
छल कपट से रहें दूर हम , मिलके करते यही कामना । 
हे प्रभु ज्ञान का दान दो , हम सभी की यही वंदना । । 2 । । 
लाखों बाधायें आयें तो क्या , लोभ भरमाये हमको तो क्या । 
जिसे मिल जाये तेरी शरण , धैर्य छूटेगा उसका कहाँ । 
हम भक्तों को तुमसे प्रभो , यही वरदान तो मांगना । 
हे प्रभु ज्ञान का दान दो , हम सभी की यही वंदना । । 3 ॥
01